डी.एल.एफ. पब्लिक स्कूल 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जिला गाजियाबाद में दूसरे स्थान पर।


Photo

15 जुलाई बुधवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। डी.एल.एफ. पब्लिक स्कूल के लिए यह एक बहुत ही हर्षोल्लास का अवसर था। विद्यालय का परीक्षा परिणाम न केवल शत&प्रतिशत रहा बल्कि विद्यालय की होनहार छात्रा शिवानी हरि द्वारा 99.2% अंक अर्जित कर विद्यालय को जिला गाजियाबाद में द्वितीय स्थान दिलाया। शिवानी हरि विद्यालय की टापर है, अन्य टापर छात्रों में भावुक प्रसाद सार्थक 97.6%, साकेत कुमार सिंह 97.4%, महक भटनागर द्वारा 97.2% अंक अर्जित किए गए। विद्यालय का औसत परिणाम 88.4% प्रतिशत रहा। विद्यालय की ओर से कुल 193 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। 20 विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों में 100%अंक अर्जित किए गए। 21 विद्यार्थियों द्वारा 95% से अधिक, 72 विद्यार्थियों द्वारा 90% से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा जयरथ द्वारा सभी छात्रों] शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी गई और उनका कहना है कि हमें उस पल का इन्तजार रहेगा जब यही वैच कक्षा वारहवीं के लिए मील का पत्थर होगा। विद्यालय की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर डा मृगनयनी जी ने अपने सन्देश के माध्यम से सबको बधाई देते हुए कहा कि वास्तविक सफलता अपने आप को बेहतर बनाने में है न कि दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने में है।